
हरदोई।
खेत पर जा रहे काश्तकार को खेतों की तरफ जा रहे आवारा सांड ने उठा कर ज़मीन पर तब तक पटकता रहा,जब तक उसकी मौत नही हो गई। बघौली थाने के बन्नापुर गांव में सोमवार की सुबह हुए इस हादसे को देख कर लोगों के रोंगटे खड़े हो गए। वहां पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्ज़े में लेते हुए उसका पोस्टमार्टम कराया है।
बताया गया है कि बन्नापुर निवासी 70 वर्षीय मोहनलाल खेती-बाड़ी करता था। सोमवार की सुबह वह रोज़ की तरह आवारा गोवंशो से अपनी फसल की रखवाली करने के लिए खेत पर जा रहा था। उसी बीच उसे रास्ते में खेतों की तरफ जाता हुआ आवारा सांड दिखाई दिया। मोहनलाल ने उसे दूसरी तरफ हांका,उसी बीच उस सांड ने काश्तकार के ऊपर हमला कर दिया। कुछ लोगों का कहना है कि सांड ने मोहनलाल को कई उठा-उठा कर ज़मीन पर पटका, जिससे उसकी वहीं पर मौत हो गई। इसका पता होते ही गांव वालों में भगदड़ मच गई। बड़ी मुश्किल के बाद उस हमलावर सांड को वहां से भगाया गया। इसका पता होते ही वहां पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्ज़े में लेते हुए हादसे के बारे में पूछताछ की। गांव वालों का कहना है कि खुलेआम घूमने वाले आवारा गोवंश उनकी फसल के साथ-साथ उनकी जान के दुश्मन बन चुके हैं।
10,920 total views