
जिला महिला अस्पताल के डाक्टर पर पैसे मांगने का आरोप
हरदोई का जिला मेडिकल कालेज एक बार फिर सुर्खियों में बना हुआ है जिला अस्पताल के डॉक्टर पर पीडिता रूबी ने पैसे मांगने का आरोप लगाया है पूरा मामला हरदोई के जिला मेडिकल महिला कालेज का है जहां रूबी मिश्रा ने डाक्टर, नर्स, सहित वार्ड व कर्मचारियों पर डिलीवरी के बाद हासपिटल में छुटटी के दौरान अवैध रुप से धन उगाही का आरोप लगाया है, भ्रष्टाचार में लिप्त जिला महिला अस्पताल पर कार्रवाई न होना यहां के कर्मचारियों के हौसले को बढ़ावा देता हैं, यहां इस कदर भ्रष्टाचार हावी हैं जिसकी कल्पना भी नहीं की जा सकती पैसों के लिए तिमारदार के साथ मारपीट करना अभद्रता करना ये यहां के लिए आम बात हैं
64,671 total views