
-
जिलाधिकारी की अध्यक्षता में नगरीय विकास अभिकरण की बैठक संपन्न
-
प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत अत्यंत कम आवेदन पर नगरीय क्षेत्रों में कैंप लगाने के दिये निर्देश
मऊ
जिलाधिकारी अरुण कुमार की अध्यक्षता में नगरीय विकास अभिकरण एवं प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना की प्रगति के संबंध में समीक्षा बैठक संपन्न हुई। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने नगरीय क्षेत्रों में कायाकल्प के तहत कराए जाने वाले कार्यों का प्रस्ताव तैयार कर प्राथमिकता के आधार पर कायाकल्प के कार्यों को पूर्ण कराने के निर्देश दिए। कूड़ा निस्तारण की स्थिति एवं सफाई की चर्चा के दौरान जिलाधिकारी ने नगरीय क्षेत्रों में नियमित रूप से साफ-सफाई कराने एवं मच्छरों से फैलने वाली बीमारियों के दृष्टिगत फागिंग कार्यों को नियमित रूप से कराने के निर्देश दिए। राज्य वित्त एवं 15वा वित्त आयोग से प्राप्त धनराशि के उपभोग की स्थिति समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने लम्बित कार्यों का प्रस्ताव तैयार कर कार्यों को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश समस्त अधिशासी अधिकारी को दिए।
जिलाधिकारी ने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद को उपभोग के उपरांत अवशेष धनराशि का पूरा ब्यौरा निकायवार उपलब्ध कराने के भी निर्देश दिए। नगरीय क्षेत्रों के मात्र नगर पालिका परिषद एवं मोहम्मदाबाद गोहाना में कैटल कैचर की उपलब्धता पर जिलाधिकारी ने समस्त अधिशासी अधिकारियों को अपने निकायों में कैटल कैचर की व्यवस्था करने को कहा। उन्होंने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद को कलेक्ट्रेट परिसर के पास भूमि चिन्हित कर सार्वजनिक शौचालय का भी निर्माण कराने को कहा, जिससे आमजन को असुविधा का सामना न करना पड़े। प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत निर्धारित त्रैमासिक लक्ष्य के सापेक्ष बहुत ही कम आवेदन मिलने पर जिलाधिकारी ने समस्त अधिशासी अधिकारी को नगरीय क्षेत्रों में कैंप लगाकर आवेदनों की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए, जिससे इस योजना से अधिक से अधिक लोग लाभान्वित हो सके।
बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी भानु प्रताप सिंह, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी डॉक्टर ददन कुमार, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद मऊ दिनेश कुमार सहित समस्त अधिशासी अधिकारी उपस्थित रहे
2,766 total views