
-
धर्म रक्षा आंदोलन के पदाधिकारियों ने जिलाधिकारी को दिया ज्ञापन
-
सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य द्वारा रामचरितमानस को जलाने व अभद्र टिप्पणी पर गिरफ्तारी की मांग
जौनपुर
जनपद में आज दिन बुधवार को धर्म रक्षा आन्दोलन के पदाधिकारियों ने जौनपुर कलेक्ट्रेट स्थित जिलाधिकारी कार्यालय पहुँचकर मुख्यमंत्री को संदर्भित ज्ञापन जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा को सौपा।बता दें कि धर्म रक्षा आंदोलन के पदाधिकारियों ने संचालक चन्द्रमणि पाण्डेय के नेतृत्व में ज्ञापन के माध्यम से कहा कि वर्तमान समय में सनातन धर्म के पूज्य ग्रन्थ श्रीरामचरितमानस पर सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्या द्वारा कुछ चौपाइयों का अनर्गल अर्थ परिभाषित करते हुए देश में जाति, धर्म सम्प्रदाय, तथा धार्मिक गर्न्थो को अपमानित करने का लगातार कोशिश कि जा रही है।और इस तरह से की जा रही उनकी बयानबाजी से उनकी दूषित मानसिकता प्रमाण चरितार्थ हो रहा है।
चन्द्रमणि पाण्डेय न कहा कि इस समय समाज वर्ण व्यवस्था के अनुसार नही चल रहा है, इसलिए कोई शुद्र नही है। देश में लाखों जातियों के लोग रहते है सबके बीच समान सद्भाव बना हुआ है। ऐसे में उक्त नेता द्वारा अपनी राजनीतिक रसूख चमकाने के लिए धर्म व जाति को लेकर मूर्खतापूर्ण बयानबाजी करके देश का माहौल बिगाड़ने का कुत्सित प्रयास किया जा रहा है जो बिल्कुल क्षम्य नही है।बताते चले कि स्वामी प्रसाद मौर्य द्वारा रामचरित मानस को अपमानित किया है और विगत दिनों उनके कुछ समर्थकों द्वारा लखनऊ में रामचरित मानस को फाड़कर जलाने का कार्य किया गया जिस पर अभी तक 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है लेकिन स्वामी प्रसाद की गिरफ्तारी नही हुई है। स्वामी प्रसाद को ऐसे आपराधिक कृत्य पर रासुका के तहत तत्काल गिरफ्तार किए जाने की मांग करता हूँ। ज्ञापन देने वाले सदस्यों में जिलाध्यक्ष एडवोकेट विकास पाण्डेय, उपाध्यक्ष अतुल शुक्ला, जिला मंत्री रुद्र प्रताप श्रीवास्तव मीडिया प्रभारी अरुण तिवारी, सुशील कुमार तिवारी,धर्मनारायण आदि लोग उपस्थित रहे
36,490 total views