
देश में चलने वाली कई तरह की योजनाओं का लाभ एक बड़ा तबका ले रहा है। इनमें मुफ्त व सस्ता राशन जैसी योजनाओं से लेकर बीमा और पेंशन जैसी कई लाभकारी और कल्याणकारी योजनाएं शामिल हैं। राज्य सरकारें हों या फिर केंद्र सरकार, ये दोनों ही अपने-अपने स्तर पर कई तरह की योजनाओं का संचालन करते हैं। जैसे किसानों के लिए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना को ही देख लीजिए, जिसको केंद्र सरकार द्वारा चलाया जाता है। इस योजना के अंतर्गत हर चार महीने में किसानों को 2 हजार रुपये देने का प्रावधान है यानी सालाना किसानों को कुल 6 हजार रुपये दिए जाते हैं। वहीं, इस बार 13वीं किस्त किसानों को मिलने वाली है, लेकिन शायद आप ये नहीं जानते होंगे कि कुछ गलतियां हैं जिनके कारण किसान किस्त के लाभ से वंचित भी रह सकते हैं? तो चलिए जानते हैं इन गलतियों के बारे में
- मौजूदा समय में लगभग हर एक काम से आधार को जोड़ा गया है। ऐसे में पीएम किसान योजना में भी आधार कार्ड नंबर देना पड़ता है। ऐसे में आपको ध्यान रखना है कि आधार कार्ड नंबर गलत न भरें। वरना आपको दिक्कत हो सकती है।
- जब किसान इस योजना में आवेदन करते हैं, तो उन्हें फॉर्म में अपना नाम भरना होता है। ऐसे में यहां ये ध्यान देना है कि अपने नाम को हिंदी में न लिखे क्योंकि अगर आप ऐसा करते हैं, तो आप किस्त से वंचित रह सकते हैं। आपको अपने नाम को हिंदी नहीं बल्कि अंग्रेजी में लिखना होता है।
- इस बात का भी विशेष ध्यान रखें कि अपने घर का पता बिल्कुल सही भरें। इसे गलत न भरें। इसके लिए आप अपने आधार कार्ड या बाकी दस्तावेजों से पते को देखकर भर सकते हैं।
- ध्यान दें कि पीएम किसान योजना में आवेदन करते समय अपने नाम की स्पेलिंग गलत न करें। यहां पर देख लें कि आधार कार्ड में जो स्पेलिंग है वो आप भर सकते हैं या बाकी दस्तावेजों में भी नाम की स्पेलिंग को चेक कर सकते हैं।
20,051 total views