
हरदोई
जिले में सवायजपुर कोतवाली क्षेत्र के शिवराजपुर निवासी महिला ने एसडीएम को शिकायती पत्र देकर न्याय की मांग की है। उसका कहना है कि इंसाफ नहीं मिला, तो वह तहसील परिसर में आत्महत्या कर लेगी। लक्ष्मी देवी ने एसडीएम को बताया कि गांव निवासी एक युवक से उसने भूमि का बैनामा कराया था।
इसमें युवक ने उसके साथ धोखाधड़ी की है। उसने बैनामा कराने के लिए एक लाख रुपये दिए। बैनामा खेत की भूमि को दिखाकर किया, जबकि भूमि प्लाटिंग में थी। इसके चलते अपर जिलाधिकारी ने उसे एक लाख का जुर्माना नोटिस मिला है।
महिला ने एसडीएम से न्याय की गुहार लगाते हुए कहा यदि उसे न्याय नहीं मिला तो वह तहसील परिसर में आत्मदाह कर लेगी। एसडीएम अभिषेक सिंह ने बताया महिला ने अपनी समस्या बताई है। गुरुवार सुबह महिला व अन्य पक्षों को पूरी जानकारी के लिए अपने कार्यालय तलब किया है
80,469 total views