
बिजनोर/धामपुर-
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का जन्मदिन केक काटकर धूमधाम से मनाया गया।इस मौके पर सपाइयों ने कार्यक्रम आयोजित कर पार्टी को बूथ स्तर तक मजबूत कर विधानसभा चुनाव में सपा सरकार बनाने का संकल्प लिया। धामपुर-स्योहारा मार्ग पर ग्राम नौरंगाबाद स्थित समाजवादी शिविर कार्यालय पर पूर्व राज्य मंत्री ठाकुर मूलचंद चौहान के नेतृत्व में केक काट कर एक-दूसरे का मुंह मीठा कराकर जन्मदिन की बधाई दी।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व राज्य मंत्री ठाकुर मूलचंद चौहान ने कहा कि अखिलेश यादव के नेतृत्व में ही समाज का हित है आज किसान व्यापार युद्ध में सभी वर्ग परेशान और भाजपा की सरकार से निजात चाहते हैं।इसलिए कार्यकर्ता गांव-गांव जाकर समाजवादी पार्टी की नीतियों व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के नेतृत्व में विकास कार्यों से अवगत कराने का काम करें। जिससे 2022 के विधानसभा चुनाव में सपा की सरकार बनाई जा सके।धामपुर नगर अध्यक्ष नसीम राणा ने कहा कि समाजवादी पार्टी की नीतियों व विचारधाराओं को अपनाकर ही देश का भला हो सकता है।क्योंकि समाजवादी विचारधारा में सभी को बराबरी में समानता का अधिकार मिलता है।जबकि भारतीय जनता पार्टी पूंजीपतियों के हितों को साधने का काम कर रही है। उन्होंने कार्य कर्ताओं से पार्टी को मजबूत करने का आह्वान किया।
इस कार्यक्रम में अमित चौहान,लाल बहादुर, कमरुल इस्लाम,युवजन सभा के जिला अध्यक्ष जावेद अख्तर,इमरान नवाज़,सुहैल इदरीशी,नाज़िम मालिक, शादाब राणा ,इनाम अंसारी,जाकिर मालिक,फरदीन मालिक,गुफरान उर्फ़,राजा ,दानिश,उदल सिंह,अब्दुल कलाम अंसारी, तस्लीम, नवनीत राना,केसर मेहताब, अरमान अली, औरंगाबाद के प्रधान प्रदीप कुमार उर्फ राजू,धर्मपाल सिंह,धर्मवीर जोशी, नासिर अंसारी, विनोद राजपूत,कपिल चौहान,शिवली खान, यूनुस यामीन, हिदायतुल्लाह,मुकीम अहमद,शाकिर,खुशीराम बृजेश राजेश,कुमारी दिव्यांशी,दिव्य प्रताप सिंह चौहान, आदि प्रमुख रूप से शामिल है