
ललितपुर। जनपद में किराये के भवनों में चल रहे पांच होम्योपैथिक अस्पतालों के पास अपना भवन होगा। विभाग ने जमीन मुहैैया होने के बाद अब कार्यदायी संस्था को एस्टीमेट बनाने के निर्देश दिए हैं।
जिले में 24 होम्योपैथिक अस्पताल संचालित हो रहे हैं। इनमें से 12 अस्पतालों के पास निजी भवन है तथा 12 अस्पताल किराये के भवनों में चलते हैं। शासन के निर्देश के बाद जिला प्रशासन ने जमीन मुहैया कराए जाने का प्रयास किया। अब तक पांच अस्पतालों के लिए बुढ़वार, बिजरौठा, साढूमल, सौजना व समोगर गांव में जमीन मिल गई है। जमीन मिलने के बाद विभाग ने भवनों के निर्माण के लिए तैयारियां शुरु कर दी हैं। कार्यदायी संस्था को अस्पताल निर्माण के लिए एस्टीमेट बनाए जाने के निर्देश दिए गए हैं। अधिकारियों का कहना है कि एस्टीमेट बनने के बाद शासन को स्वीकृति के लिए भेजा जाएगा।
जिला होम्योपैथिक चिकित्साधिकारी डॉ. प्रदीप कुमार त्यागी ने बताया कि जनपद में पांच अस्पतालों को जमीन मिलने के बाद निर्माण के लिए कार्यदायी संस्था द्वारा एस्टीमेट तैयार किया जा रहा है। स्वीकृति मिलने पर भवनों का निर्माण कार्य कराया जाएगा।
471 total views