
तरबगंज दो दिन से लापता युवक का शव गुरुवार की रात गेहूं की खेत में बरामद हुआ। युवक चार दिन पूर्व दिल्ली से अपने घर आया हुआ था
मंगलवार को घर से धार्मिक कार्यक्रम में शामिल हो गया था, लेकिन वहां से लौटा नहीं। परिजनों ने थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई थी। इधर, सीओ ने घटनास्थल का मुआयना किया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
थाना क्षेत्र के ग्रामसभा किंधौरा के मजरे बघमरवा निवासी दीपक (24) का रक्तरंजित शव घर से करीब 400 मीटर दूर गेंहू के खेत के मेड़ पर बरामद हुआ है। दीपक सिंह पुत्र कप्तान सिंह के लापता होने की सूचना परिजनों ने थाने में एक दिन पहले दर्ज कराई थी। बताया था कि मंगलवार रात 10 बजे गांव के देवी स्थान पर चल रहे धार्मिक कार्यक्रम में शामिल होने गया था, जो कि वापस नहीं आया।
युवक की खोजबीन खुद से करने के साथ परिजन थाने का भी चक्कर काट रहे थे। गुरुवार की देर शाम पड़ोस की ग्रामसभा गड़ौली क्षेत्र के मुरली धन कुट्टी के पास ग्रामीणों को खेत के मेंड़ पर युवक का शव मिला। जिसके बाद इसकी सूचना परिजनों को मिलते कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची थाने की पुलिस घटना की जांच पड़ताल में जुटी है।
ग्रामीणों के मुताबिक मृतक युवक के सिर व आंख में गंभीर घाव हैं। सीओ तरबगंज संसार सिह राठी ने बताया कि युवक की गुमशुदगी परिजनों ने तरबगंज थाने में दर्ज कराई गई थी। शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। हर बिंदु पर विवेचना की जा रही है। वरिष्ठ उप निरीक्षक बब्बन सिंह ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है।
480 total views