
फतेहपुर सामूहिक धर्मांतरण के मामले में दो लोगों की एसआईटी ने गिरफ्तार किया है। पुलिस मामले का शुक्रवार को खुलासा कर सकती है। सूत्रों के मुताबिक आरोपी ब्राडवेल मिशन अस्पताल से जुड़े हो सकते हैं। उनका नाता शुआट्स से भी हो सकता है।
हरिहरगंज चर्च में सामूहिक धर्मांतरण के मामले में एसआईटी प्रयागराज कई दिनों से डेरा डाले हुए हैं। धर्मांतरण के आरोपियों में दो सदस्य टीम के हत्थे चढ़े हैं। मिशन हास्पिटल के चेयरमैन डा. मैथ्यू सैमुअल समेत दो दर्जन से अधिक लोग मामले में फरार चल रहे हैं।
पुलिस ने डॉ. मैथ्यू और उनके सहयोगी परमिंदर सिंह के खिलाफ गैर जमानतीय वारंट भी ले रखा है। वहीं, हाईकोर्ट इलाहाबाद देवीगंज विटीरियन चर्च के धर्मांतरण मामले में वादी सर्वेंद्र विक्रम सिंह के मुकदमे की शुक्रवार को सुनवाई होगी।
7,099 total views