
मेरठ में बरात की चढ़त के दौरान हुए दर्दनाक हादसे को लोग भूले भी नहीं थे कि जिले में फिर से एक दर्दनाक हादसा हो गया। हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है
पारिवारिक विवाद में महिला की मौत, मायके वालों ने किया हंगामा
बिजनौर जनपद के राजा का ताजपुर में पारिवारिक विवाद के चलते एक 30 वर्षीय महिला की मौत हो गई। महिला के मायके वालों ने पति व परिजनों पर गला घोंटकर मारने का आरोप लगाया है। उधर, सूचना मिलते ही सीओ चांदपुर व नूरपुर थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया।
बिजनौर शहर कोतवाली क्षेत्र के सिविल लाइन में शुक्रवार की शाम एक युवक पुलिस की वर्दी पहनकर लोगों पर रौब गालिब कर रहा था। जिसे पुलिस ने पकड़ लिया। आरोपी ने अपना नाम विशाल कुमार (27) पुत्र नरेश सिंह बताया। जो कि हलदौर थाना क्षेत्र के गांव गौसपुर का रहने वाला है। जिसने अपना फर्जी पहचान पत्र खुद ही तैयार कर लिया और वर्दी पहनकर बाइक पर फैंटम व पुलिस का स्टीकर लगाकर लोगों पर रौब गालिब कर रहा था।
सीमा विवाद को लेकर भिड़े किन्नर, बाजार में दिनदहाड़े चले लाठी-डंडे
बागपत जनपद के अग्रवाल मंडी टटीरी में कस्बे के बाजार में सीमा विवाद को लेकर किन्नर आपस में भिड़ गए। दोनों पक्षों के बीच जमकर लाठी-डंडे चले। इसमें एक पक्ष के दो किन्नर समेत चार घायल हो गए। उधर, दूसरे पक्ष ने कोतवाली पहुंचकर हंगामा किया। जिस पर पुलिस ने पांच-छह किन्नरों को हिरासत में ले लिया।
नहटौर में नूरपुर रोड पर गांव सराय के सामने ट्रैक्टर-ट्रॉली व कार की टक्कर हो गई। हादसे में कार सवार शहजाद निवासी गांव मूसेपुर गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को सीएससी में भर्ती कराया। प्राथमिक उपचार के बाद घायल को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। ट्रैक्टर चालक फरार बताया जा रहा है।
मेरठ में लिसाड़ीगेट स्थित घंटे वाली गली में शुक्रवार रात 10:30 बजे नकाबपोश बदमाशों ने गोलियां बरसाकर मेडिकल स्टोर संचालक साजिद सैफी (24) पुत्र शाहिद सैफी की हत्या कर दी। घटना के बाद भाग रहे बदमाशों का लोगों ने पीछा किया तो उनके ऊपर भी फायरिंग की। घटना से इलाके के लोगों में दहशत है। थाना पुलिस मौके पर पहुंची और सीसीटीवी कैमरे खंगालने में जुट गई।
मेरठ में फिर दर्दनाक हादसा, तीन लोगों की मौत, बिजनौर में फर्जी पुलिसकर्मी गिरफ्तार
10,176 total views