
मेरठ में लिसाड़ीगेट स्थित घंटे वाली गली में शुक्रवार रात 10:30 बजे नकाबपोश बदमाशों ने गोलियां बरसाकर मेडिकल स्टोर संचालक साजिद सैफी (24) पुत्र शाहिद सैफी की हत्या कर दी। घटना के बाद भाग रहे बदमाशों का लोगों ने पीछा किया तो उनके ऊपर भी फायरिंग की। घटना से इलाके के लोगों में दहशत है। थाना पुलिस मौके पर पहुंची और सीसीटीवी कैमरे खंगालने में जुट गई।
ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र के शकूरनगर गली-1 निवासी साजिद सैफी पड़ोस में रहने वाले 10 साल के बच्चे के साथ मेडिकल स्टोर पर बैठा था। मेडिकल स्टोर शकूरनगर के सामने सड़क पार घंटे वाली गली के लिसाड़ीगेट रोड के मोड़ पर है। आरोप है कि मुंह पर कपड़ा बांधकर दो बदमाश स्टोर पर पहुंचे और साजिद पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाकर भाग गए। स्टोर पर बैठा बच्चा भी बाल-बाल बचा। उसने साजिद के घर पर जाकर घटना की जानकारी दी। साजिद के पिता शाहिद, बड़ा भाई साकिब और परिवार के लोग मौके पर पहुंचे।
लहूलुहान हालत में परिवार के लोगों ने साजिद को जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इंस्पेक्टर लिसाड़ीगेट कुलदीप सिंह पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। वहीं, जिला अस्पताल में पीड़ित परिवार के लोगों ने हंगामा किया।
12,973 total views