
देवरिया के बीआरडीपीजी कॉलेज के पास 24 घंटे के भीतर ट्रेन की चपेट में आने से स्वर्ण व्यवसायी सहित दो लोगों की मौत हो गई। हादसे के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। मरने वालों में एक युवक गोरखपुर जनपद का रहने वाला है।
मृतकों में से एक गोरखपुर का
शहर के भुजौली कॉलोनी निवासी ऋषिकेश वर्मा (45) पुत्र राजेंद्र वर्मा शनिवार की सुबह स्कूटी से बच्चों को स्कूल छोड़ने के लिए गए थे। लौटते समय बीआरडीपीजी कॉलेज के पास स्थित रेलवे क्रॉसिंग के समीप वैशाली सुपरफास्ट की चपेट में आ गए, जिससे उनकी मौत हो गई। मौके पर मौजूद लोग घटनास्थल पर पहुंचे और पॉकेट से मिले मोबाइल के जरिए परिजनों को सूचना दी।
परिजनों ने शव की शिनाख्त ऋषिकेश वर्मा के रूप में की और पुलिस को सूचित किया। ऋषिकेश की शहर के हनुमान मंदिर चौराहे पर आभूषण की दुकान है। घटना के बाद पूरे परिवार के लोग दहाड़ मारकर रोने लगे। हादसे की खबर सुनकर शहर के व्यवसायियों ने शोक जताया और शोक संतप्त परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की।
इधर… मालगाड़ी की चपेट में आया युवक
दूसरी घटना में शुक्रवार को बीआरडीपीजी कॉलेज के समीप स्थित रेलवे क्रॉसिंग से थोड़ी दूर पर मालगाड़ी की चपेट में आने से गोरखपुर जनपद के बड़हलगंज कोतवाली क्षेत्र के मरवट गांव निवासी किशन पासवान (24) पुत्र रामनगीना की मौत हो गई। जेब से मिले आधार कार्ड और मोबाइल के जरिए पुलिस ने परिजनों को सूचना दी। मौके पर पहुंचे परिजनों ने शव की पहचान किशन के रूप में की।
7,663 total views