
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सोमवार को लखनऊ स्थित राजभवन में बुक्सा जनजाति के लोगों से मुलाकात की और जनजाति के पांच लोगों को जमीन के पट्टे दिए
इस मौके पर उन्होंने कहा कि सरकार जनजातियों के विकास के लिए काम कर रही है लेकिन, केवल सरकार के सहारे से काम नहीं चलेगा। हममे आगे बढ़ने का जुनून होना चाहिए। हमारी मानसिकता सशक्त होनी चाहिए। अपने मनबल को सशक्त करना होगा। दूसरे समुदाय के बच्चों के साथ प्रतियोगिता करनी होगी।
बिजनौर की बुक्सा जनजाति की सीमा और कविता रानी ने स्कूल, अस्पताल और आईटीआई व कोचिंग सेन्टर खोलने की मांग रखी जिस पर राष्ट्रपति ने कहा कि वे सरकार से इस संबंध में बात करेंगी।
उन्होंने आह्वान किया कि जनजातियां अपने परंपरागत कार्यों से जुड़े रहते हुए आर्थिक क्षेत्र में उन्नति करें। पट्टे मिलने से प्रधानमंत्री आवास भी उन्हें मिल सकेगा। यह नहीं सोचना चाहिए कि हम जनजाति हैं तो पीछे हैं।
उन्होंने राज्यपाल आनंदीबेन पटेल द्वारा गांवों में भ्रमण करने और कई गांव गोद लेने पर प्रशंसा भी की।
587 total views