
बहराइच के कतरनिया वन्य जीव प्रभाग के निशान गाढ़ा रेंज में शनिवार की रात घर के आंगन में खेल रहे तीन वर्षीय मासूम बालक पर तेंदुए ने हमला कर दिया और उसे उठा ले गया। परिजनों ने जब पीछा किया तो उसे गन्ने के खेत में छोड़ कर भाग गया। परिजनों ने मासूम को इलाज के लिए मेडिकल कालेज में भर्ती करवाया। जहां इलाज के दौरान मासूम की मौत हो गई। सूचना पर वन कर्मी मौके पर पहुंचे और आर्थिक मदद का वादा किया है।
मोतीपुर तहसील के निशान गाढ़ा रेंज के ग्राम पंचायत रमपुरवा हररेया निवासी राकेश वर्मा का बेटा शिवम (3) घर के बरामदे में खेल रहा था। इसी दौरान रात लगभग आठ बजे घात लगाकर तेंदुए ने शिवम पर हमला कर दिया। परिजन जब तक कुछ समझ पाते तेंदुआ मासूम को मुंह में दबोच कर भागने लगा। बच्चे के रोने की आवाज सुनकर परिजन शोर मचाते हुए तेंदुए के पीछे दौड़े। वहीं कई ग्रामीण भी लाठी डंडा लेकर शोर मचाते हुए दौड़े।
ग्रामीणों की आवाज सुनकर तेंदुआ बालक को गन्ने के खेत में छोड़ कर जंगल की ओर भाग गया। खून से लथपथ मासूम को एम्बुलेंस से लेकर परिजन सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मोतीपुर पहुंचे। वहीं वन विभाग को भी हमले की सूचना दी। सूचना पर निशानगाडा वन दरोगा इसरार हुसैन भी मौके पर पहुंचे। सीएचसी में मासूम की हालत नाजुक देख चिकित्सकों ने उसे मेडिकल कालेज बहराइच रेफर कर दिया। जहां इलाज के दौरान रविवार सुबह छह बजे मासूम की मौत हो गई। मासूम की मौत की सूचना गांव में पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया है। वहीं ग्रामीणों में आक्रोश देखने को मिल रहा है।
557 total views