
बहराइच
जरवलरोड थाना क्षेत्र में शनिवार की रात बाइक सवार एक किशोर ट्रैक्टर-ट्राॅली में पीछे से टकरा गया। घायल अवस्था में उसे मेडिकल कॉलेज लाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। किशोर जरवल कस्बा स्थित चीनी में गन्ना लेकर गए ड्राइवर को खाना देने गया था। कैसरगंज थाना क्षेत्र के हैदरपुर नौबस्ता गांव निवासी विमल सिंह ने अपने ड्राइवर को गन्ना बेचने के लिए ट्रैक्टर-ट्राॅली से जरवल कस्बा स्थित आईपीएल चीनी मिल भेजा था। शनिवार की शाम उनका बेटा अमरनाथ सिंह (17) ड्राइवर को खाना देने के लिए बाइक से मिल गया था। ड्राइवर को खाना देने के बाद वह घर वापस आ रहा था। इसी दौरान वह सामने खड़ी ट्रैक्टर ट्राॅली को देख नहीं पाया और टकरा गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक हादसे के समय किशोर ने हेलमेट नहीं पहन रखा था, जिसके चलते उसके सर में गंभीर चोट आ गई। स्थानीय लोगों ने घायल किशोर को एंबुलेंस से मेडिकल कॉलेज पहुंचाया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। सूचना पर पहुंची मेडिकल कॉलेज चौकी पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पोस्टमार्टम करवाने आए पिता विमल कुमार सिंह ने बताया कि ट्रैक्टर-ट्राॅली में रिफ्लेक्टर नहीं लगा था। जिसके चलते अमरनाथ बाइक समेत टकरा गया। उन्होंने बताया कि बेटे के सिर में चोट थी।
544 total views