
बहराइच
तहसील क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत बंभौरी के बदनपुरवा गांव में अज्ञात कारणों से एक ग्रामीण के गन्ने के खेत में आग लग गई। तेज पछुआ हवा के कारण आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। आग की चपेट में आने से तीन कच्चे मकान भी पूरी तरह जल गए। जिससे उसमें रखा गृहस्थी का सामान जलकर नष्ट हो गया। आग से झुलसकर एक मवेशी की भी मौत हो गई। अग्निशमन कर्मियों व पुलिस के जवानों ने ग्रामीणों की मदद से किसी प्रकार आग पर काबू पाया।ग्राम पंचायत बंभौरी बदनपुरवा गांव निवासी राजकुमार सिंह के गन्नेे के खेत में रविवार की सुबह अचानक आग लग गई। जिससे गन्ने की फसल जलने लगी। तेज चल रही हवा से आग तेजी से फैलने लगी। मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने बचाव के लिए शोर मचाते हुए आग पर काबू पाने के प्रयास तेज किए। उन्होंने इसकी सूचना अग्निशमन कर्मियों व पुलिस को दी।
कुछ ही मिनटों में आग की लपटें उदय प्रताप सिंह, बड़कऊ समेत अन्य चार ग्रामीणों के खेत में फैल गईं। गांव निवासी ननकऊ व अनिल समेत एक अन्य महिला के कच्चे मकान जो खेत के किनारे बने थे। वह भी आग की चपेट में आकर जलने लगे। मौके पर पहुंचे अग्निशमन कर्मियों ने पुलिस के जवानों व ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक लगभग छह लाख रुपये मूल्य की गन्ने की फसल व मकानों में रखे कपड़े, बर्तन, अनाज समेत गृहस्थी का पूरा सामान जलकर नष्ट हो गया।
आग की चपेट में आने से ग्रामीण ननकऊ की भैंस की भी मौत हो गई। लगभग दस लाख रुपए मूल्य की संपत्ति क्षतिग्रस्त होने की संभावना व्यक्त की जा रही है। राजस्व निरीक्षक व लेखपाल ने घटनास्थल का निरीक्षण कर रिपोर्ट तहसील प्रशासन को सौंप दी है। पीड़ितों को शीघ्र ही अहेतुक सहायता का आश्वासन भी दिया है।
20,397 total views