
दिल्ली में हुए निक्की हत्याकांड के आरोपी साहिल ने पुलिस पूछताछ के दौरान बड़ा खुलासा किया है। आरोपी ने पुलिस को अपना प्लान बताया है कि वह कैसे निक्की की लाश को ठिकाने लगाने वाला था। अभी तक पुलिस भी यही कयास लगा रही थी कि साहिल निक्की के टुकड़े करके फिर उन्हें अलग-अलग जगहों पर फेंकता, ठीक वैसे जैसे आफताब ने श्रद्धा के साथ किया था। हालांकि अब जो खुलासा हुआ है वह उससे अलग है।
साहिल ने बताया कि उसने सोचा हुआ था कि अपनी शादी के बाद वह निक्की का शव ढाबे में रखे फ्रिज से निकालकर एक सुटकेस में भरेगा और फिर वह उसे किसी दूसरे राज्य में छोड़ आएगा। इससे पुलिस भी उसे नहीं पकड़ पाएगी। पुलिस सूत्रों का कहना है कि इससे पहले वह निक्की की पहचान छिपाने के लिए भी कुछ करता। लेकिन ऐसा हो न सका और उसके शव को ठिकाने लगाने से पहले ही पुलिस ने उसे पकड़ लिया।
इसके साथ ही पुलिस ने वो कार भी बरामद कर ली है जिसमें निक्की की हत्या की गई थी और फिर उसी में 40 किलोमीटर दूर ले जाकर उसे मित्राऊं में ढाबे के अंदर रखे फ्रिज में रख दिया गया।
निक्की की हत्या साहिल ने सफेद रंग की हुंडई कार (गोवा नंबर) में बैठे रहने के दौरान की थी। हत्याकांड को अंजाम देने के लिए कार के अंदर पड़े मोबाइल चार्जर के केबल का प्रयोग किया गया। केबल से गला घोंटकर निक्की को मारा गया। उसके बाद कई घंटों तक लाश को इसी कार में रखकर आरोपी दिल्ली की सड़कों पर घुमाता रहा। फिर उसने मित्राऊं गांव में आकर ढाबे में एक फ्रिज में शव को छिपाया था।
साहिल ने बताया कि उसने 10 फरवरी की सुबह चार बजे डाटा केबल से गला घोंटकर हत्या कर दी थी। इसके बाद निक्की के शव को मित्राऊ गांव में अपने ढाबे के फ्रीज में रखकर उसे लॉक कर दिया। दोनों की चार वर्ष पहले उत्तम नगर स्थित एक कोचिंग में दोस्ती हुई थी। इसके बाद दोनों एक-दूसरे से प्यार करने लगे। पुलिस आरोपी साहिल को बुधवार को कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड पर लेगी
6,754 total views