
गोरखपुर में तीन लोगों को जान से मारने के बाद घटनास्थल से हाथी को सुबह आठ बजे विनोद वन ले जाकर छोड़ दिया गया। इस दौरान वन विभाग और चिड़ियाघर की टीम मौजूद थी। डॉक्टर योगेश के साथ कानपुर और आगरा चिड़ियाघर से आए सहयोगी चिकित्सक भी साथ थे। विनोद वन में हाथी को एक पेड़ से बांधकर वन विभाग की टीम निगरानी कर रही है
दरअसल, घटनास्थल से थोड़ी दूर पर ही एक बाग में हाथी को शांत कर बांधा गया था। पूरी रात उसे रेस्क्यू कर विनोद वन ले जाने की योजना बनती रही। चूंकि, कुछ घंटे पहले ही हाथी ने तीन लोगों की जान ली थी तो ऐसे में हाथी के करीब जाने में लोगों को डर लग रहा था।
इसी बीच सुबह साढ़े पांच बजे हाथी को ट्रक पर सवार किया गया। इसके थोड़ी देर बाद विनोद वन जंगल की तरफ लेकर टीम निकली। करीब सवा सात बजे टीम जंगल पहुंची। लगभग 40 मिनट की मशक्कत के बाद ट्रक से नीचे उतार जंगल के अंदर हाथी को लेकर गए। फिलहाल उसे वहीं बांधकर उसकी निगरानी और स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा है।
एक ट्रक टूट गया, दूसरे में सवार हुआ हाथी
1,878 total views