
सलेमपुर – देवरिया मुख्य मार्ग पर जमुआ नंबर दो पेट्रोल पंप के समीप बृहस्पतिवार की रात एक पानी टैंकर की चपेट में आने से बुलट सवार एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। कोतवाली पुलिस की मदद से आसपास के लोगों ने आनन-फानन उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर ने घायल को जिला चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया। जिला चिकित्सालय में इलाज के दौरान देर रात को उसकी मौत हो गई। मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया।
कोतवाली थाना क्षेत्र के मधवापुर गांव निवासी विवेकानंद तिवारी (30) वर्ष उर्फ नन्हे तिवारी पुत्र शशिकांत तिवारी बृहस्पतिवार की रात करीब 9:30 बजे सलेमपुर से अकेले अपनी बुलेट से घर जा रहे थे। राहगीरों के मुताबिक, अभी वह जमुआ नंबर दो पेट्रोल पंप के समीप पहुंचे थे, कि सामने से जा रहे पानी टैंकर का चालक अचानक ब्रेक लगा दिया। जिससे विवेकानंद की बुलेट अनियंत्रित होकर ट्रक में जा टकराई। टक्कर इतना तेज था कि विवेकानंद के चेहरा पूरी तरह से चतिग्रस्त हो गया।
कोतवाली पुलिस की मदद से आसपास के लोगों ने आनन-फानन उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां ड्यूटी में तैनात डॉ. राजेश कुमार में प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर बताते हुए जिला चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया। जहां इलाज के दौरान देर रात को उसकी मौत हो गई।
उधर कोतवाली पुलिस टैंकर को खिंचवा कर कोतवाली पहुंचाई। कोतवाल जितेंद्र सिंह ने बताया कि पानी टैंकर में बुलेट गाड़ी टकराने से एक युवक की मौत हुई है। अभी कोई तहरीर नहीं मिली है, तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी
2,974 total views