
बिजनौर जिले में शुक्रवार को अलग-अलग जगहों पर हुए सड़क हादसों में दो महिलाओं समेत छह लोगों की मौत हो गई, जबकि 12 घायल हुए। जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
शुक्रवार को काशीपुर स्थित छोटे गुरुद्वारे वाली गली में रहने वाले सरकरतार (50) पुत्र हरबंस सिंह, पत्नी सिमरन कौर, बेटी हरनीत (21), बेटे जयदीप (15) और दोस्त गुरुजीत (35) के संग चंडीगढ़ जा रहे थे। जिन्हें चंडीगढ़ में एक पारिवारिक कार्यक्रम में हिस्सा लेना था। उनकी कार हरिद्वार काशीपुर नेशनल हाईवे पर सुबह करीब 5:30 बजे नगीना कोतवाली बॉर्डर पर पहुंचते ही अनियंत्रित होकर पलट गई। जिसमें सतकरतार और उनकी पत्नी सिमरन कौर की मौके पर ही मृत्यु हो गई, जबकि बेटा बेटी और उनका मित्र घायल हो गए। जिन्हें नगीना के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया गया। कोतवाल रविंद्र वशिष्ट ने बताया कि दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
सतकरतार की काशीपुर में इलेक्ट्रॉनिक की दुकान है। वह अपनी बहन के यहां एक कार्यक्रम में सम्मिलित होने जा रहे थे। दुर्घटना में घायल हुई पुत्री स्नातक की और पुत्र हाई स्कूल का छात्र है। अपनी आंखों के सामने मां-बाप दोनों की मौत देखकर बच्चों की आंखों से आंसू रुकने का नाम नहीं ले रहे थे।
3,503 total views