
एक ओर मुख्यमंत्री गश्त बढ़ाने पर जोर दे रहे तो दूसरी ओर चोरों ने पुलिस की मुस्तैदी की पोल खोल दी है। जिले के सहजनवां, कैंपियरगंज और बांसगांव इलाके में चोरों ने चोरी कर पुलिस की सक्रियता की हकीकत को सामने ला दी है। पुलिस गश्त के नाम पर सोती रही और चोरों ने घटना को अंजाम देकर जता दिया कि वे बेखौफ होकर जाग रहे हैं। गलियों की कौन कहें, खजनी इलाके में तो मुख्य मार्ग पर स्थित मकान को ही चोरों ने निशाना बनाकर लाखों रुपये समेट लिए।
पाली प्रतिनिधि के मुताबिक, सहजनवां थाना क्षेत्र के भरपहीं गांव में बृहस्पतिवार रात दो घरों में घुसकर लगभग 10 लाख से ऊपर के जेवरात व 25 हजार नकद की चोरी हुई है। भरपहीं ग्राम पंचायत के अमरिया टोला में पलटू गुप्ता के मकान से चोर हार, सोने की चेन समेत दस लाख के जेवरात व 16 हजार नकद चुरा ले गए। चोर बगल में झिनकू के घर के बरामदे में बनी सीढ़ी से ऊपर चढ़कर पलटू के घर में घुसे थे, क्योंकि पलटू के सीढ़ी पर गेट नहीं लगा था
21,404 total views