
महोबा जिले के एक गेस्ट हाउस में दोस्त की बहन की शादी में शामिल होने आए युवक को डीजे में डांस के दौरान अचानक गोली लग गई। जांघ में गोली लगने से युवक अचेत होकर गिर गया। मौके पर मौजूद मित्र उसे जिला अस्पताल लाए।
यहां गंभीर हालत देखते हुए डॉक्टर ने उसे मेडिकल कॉलेज झांसी रेफर कर दिया। पुलिस घटना की जांच कर रही है। कोतवाली क्षेत्र के गांव निवासी संदीप (18) शुक्रवार की रात अपने दोस्त की बहन की शादी में शामिल होने के शहर के एक पैलेस आया था।
उसी दौरान बरात टीका रस्म के लिए पहुंची। तभी कुछ बराती डीजे पर डांस कर रहे थे। डीजे में संदीप भी डांस करने लगा। इसी दौरान हर्ष फायरिंग होने से एक गोली संदीप के जांघ में धस गई। जिससे वह मौके पर ही अचेत होकर गिर गया
25,186 total views