
गोरखपुर जिले में बड़हलगंज इलाके के बैरियाखास निवासी कुसुम देवी (34) की सोमवार को संदिग्ध हाल में मौत हो गई। परिजन दबी जुबान हत्या का आरोप लगा रहे हैं, लेकिन अभी तक तहरीर नहीं दी है। पुलिस मौत की वजह जानने के लिए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
शुरुआती जांच में पुलिस ने हादसे में मौत बताया। बैरियाखास निवासी कुसुम देवी अपने पड़ोसी देवेंद्र यादव के साथ साऊखोर अपने लड़के से मिलने के लिए सोमवार सुबह को निकली थी। रात में संदिग्ध हाल में उनकी मौत हो गई।
देवेंद्र के मुताबिक, रास्ते में अज्ञात वाहन की चपेट में आने से दोनों घायल हो गए। घायल देवेंद्र के परिजनों ने दोनों को लेकर आजमगढ़ एक निजी अस्पताल पहंचे। घायल कुसुम को डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। वहीं देवेंद्र का इलाज चल रहा है।
देवेंद्र के परिजनों ने सोमवार देर रात मृतका को उसके घर छोड़ दिया। मृतका की देवरान ने मंगलवार सुबह 112 पुलिस को सूचना दे दी। मृतका का पति ओमवीर निषाद दुबई रहता है। जबकि, उसका बड़ा पुत्र साऊखोर अपने बुआ के यहां रहकर तीहामुहमम्दपुर के एक स्कूल में हाईस्कूल की परीक्षा दे रहा था।
एसपी साउथ का कहना है कि हादसे में मौत की बात सामने आई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और जांच के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
6,923 total views