
मिर्ज़ापुर।
02 जुलाई 2021 को 2194 वें दिन अनवरत पौध रोपण के क्रम में वन महोत्सव 2021 के दूसरे दिन खेल क्रान्ति एवं पर्यावरण शुद्धिकरण फाउंडेशन द्वारा संचालित पर्यावरण शुद्धिकरण अभियान के संस्थापक,सचिव, अनिल कुमार सिंह,ग्रीन गुरु जी, मा. मुख्य मंत्री योगी आदित्य नाथ जी द्वारा गंगा सेवक सम्मान से सम्मानित,प्रवक्ता,शारीरिक शिक्षा,शान्ति निकेतन इण्टर कॉलेज,पचोखरा,मीरजापुर द्वारा 01 जुलाई 2015 से अनवरत प्रति दिन किये जा रहे पौध रोपण के 2194 वें दिन के अवसर पर विद्यालय परिसर में मैक्सिकन पिटूनिया ( रियोलिया) निले फूल वाले के पौध का रोपण विद्यालय परिसर में स्थापित स्व. राम गोपाल सिंह,संस्थापक, प्रबन्धक व हाल में ही स्थापित स्व. राम नारायण सिंह, पूर्व अध्यक्ष की प्रतिमा के सामने विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक गुप्तेश सिंह व सहायक अध्यापक अशोक कुमार के साथ व ड्राइवर विजय बहादुर के सहयोग से किया।
इस अवसर पर ग्रीन गुरु जी ने बतलाया कि 01 जुलाई 2015 के वन महोत्सव के प्रथम दिवस से पौध रोपण के क्रम को जारी रखते हुए, आज 02 जुलाई 2021 को वन महोत्व के दूसरे दिन तक लगातार प्रति दिन पौध रोपण करते हुए 2194 दिन पूरे हो गए, पूर्व के समाचारों में दिनों की गड़ना में दो दिन का अन्तर था, भूल बस दो दिन ज्यादा लिख जाता था, जिसे आज से ठीक कर लिया गया है। अनवरत प्रति दिन पौध रोपण का उद्देश्य हरा- भरा रहे धरा, पर्यावरण शुद्ध रहे लोगो मे पौध रोपण व संरक्षण के प्रति जागरूकता लाना है,पर्यावरण स्वस्थ रहेगा तभी हम सब स्वस्थ रहेंगे तथा कोरोना वायरस से लड़ने में समर्थ बनेगे।
165 total views