
दहेज न मिलने पर इलाके के सीहापार गांव में विवाहिता को जलाने की कोशिश का मामला सामने आया है। आरोप के आधार पर पुलिस केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।
गीडा क्षेत्र के तेलियाडिह निवासी दयानिधि निषाद की बेटी की शादी चार वर्ष पहले सहजनवां के सीहापार के प्रदीप कुमार के साथ हुई थी। आरोप है कि उसके पति, सास और ननद शादी के बाद से ही अतरिक्त दहेज की मांग कर प्रताड़ित करते है। जबकि, पिता ने विवाह के समय ही अपनी क्षमता के अनुसार दहेज दिया था। मारपीट की शिकायत पर सहजनवां थाने में अगस्त 2022 में पुलिस ने पति को समझा बुझाकर मामला शांत कराया था।
आरोप है कि पांच फरवरी को पति शराब के नशे में घर पहुंचा और अपनी मां व बहन के साथ मिलकर विवाहिता को कमरे में बंद कर पिटाई की। उसके ऊपर केरोसिन तेल डालकर जलाने का प्रयास किया। शोर पर पड़ोस के लोग पहुंच गए।
किसी तरह महिला ने अपनी दो साल की बच्ची को लेकर बगल के घर में छिपकर अपनी जान बचाई। दूसरे दिन वह मायके चली गई। विवाहिता की तहरीर पर सास जिलेबा देवी, ननद सुभावती और पति प्रदीप कुमार के खिलाफ केस दर्ज कर पुलिस जांच में जुटी है।
विवाहिता ने दर्ज कराया मारपीट व छेड़खानी का केस
427 total views