
गोरखपुर जिले में दो अलग-अलग सड़क हादसों में दो युवकों की मौत हो गई। जबकि, एक युवक घायल हो गया। पुलिस ने घायल को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। पहली घटना मंगलवार की रात पिपराइच में तो दूसरी बुधवार सुबह खोराबार में हुई।
जगदीशपुर प्रतिनिधि के मुताबिक, खोराबार थाना क्षेत्र के माड़ापार निवासी संजय निषाद (30) पुत्र लालमन बुधवार को दिन में लगभग साढ़े ग्यारह बजे किसी काम से रामनकर कड़जहां की तरफ से कोनी आ रहे थे। माड़ापार फरेन नाले के समीप पीछे से आ रही पिकअप ने ठोकर मार दी, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। बाइक सवार ने हेलमेट नहीं लगाया था। पिकअप को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है।
पिपराइच प्रतिनिधि के अनुसार, पिपराइच क्षेत्र के महराजी गांव निवासी गुरदीप के 19 वर्षीय बेटे रमेश की मंगलवार की रात सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। जबकि, उसका साथी बाइक चालक अंशुल गंभीर रुप से घायल हो गया। महराजी निवासी दोनों युवक पिपराइच- कुसम्ही मार्ग पर स्थित रमवापुर चौराहे पर गए थे। देर रात घर वापस लौटते समय किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आ गए।
1,177 total views