
औरैया
परिचय सम्मेलन एवं गरीब कन्याओं का सामूहिक विवाह को लेकर पोरवाल सेवा संस्थान औरैया एवं पोरवाल सेवा समिति (दिल्ली) के प्रदेश अध्यक्ष कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए लगातार जनसंपर्क अभियान चला रहे हैं। इसी के तहत वह प्रातों एवं जनपदों का भ्रमण कर रहे हैं। इसके अलावा वह लोगों से मिलकर जन संपर्क करते हुए वैश्य महासम्मेलन एवं सामूहिक विवाह पर चर्चा परिचर्चा कर रहे हैं। इसी क्रम में वह 26 फरवरी 2023 को श्री गोपाल वाटिका में गहोई समाज से मिले और देर शाम उन्होंने वैश्य समाज के वरिष्ठ समाजसेवी से मुलाकात करते हुए उपरोक्त कार्यक्रम पर चर्चा की है। गहोई समाज ने प्रदेश अध्यक्ष को धार्मिक पुस्तक देकर सम्मानित किया।
श्री गोपाल सेवा संस्थान एवं पोरवाल सेवा समिति दिल्ली के प्रदेश अध्यक्ष रामकुमार (रमन) पोरवाल ने 26 फरवरी रविवार को स्थानीय गोपाल वाटिका आश्रम में वैश्य महासम्मेलन एवं सामूहिक विवाह को लेकर गहोई समाज से भेटवार्ता करते हुए बताया कि आगामी 28 मार्च 2023 को श्री गोपाल वाटिका गेस्ट हाउस में उपरोक्त दोनों कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है जिसके लिए वह लगातार निर्माण भ्रमण करते हुए जनसंपर्क कर रही हैं जिससे कि कार्यक्रम को सफल बनाया जा सके इसके अलावा प्रदेश अध्यक्ष श्री पुल वालों ने बताया कि वैश्य सम्मेलन एवं सामूहिक विवाह से पूर्व 21 मार्च से श्रीमद् भागवत कथा का भी आयोजन गोपाल वाटिका में ही सुनिश्चित किया गया है। यह कार्यक्रम 27 मार्च 2023 को संपन्न होगा।
इसके अलावा प्रदेश अध्यक्ष देर शाम कानपुर से पधारे वरिष्ठ समाजसेवी भूपेश अग्रवाल से मिले और सम्मेलन के विषय में जानकारियां साझा की। वैश्य समाज के समाजसेवी परम सम्मानित महानुभाव ने प्रदेश अध्यक्ष श्री पोरवाल को रामचरितमानस पुस्तक प्रदान कर सम्मानित किया। इसके साथ ही विष्णु कुमार गहोई, राकेश कुमार गहोई, अमित गहोई रामकुमार गहोई, विकास गहोई, अतुल गहोई, शीलू गहोई, विमल गहोई, अशोक गहोई, श्याम पहाड़िया आदि लोगों ने सम्मेलन में सहभागिता करने का आश्वासन दिया। देर शाम प्रदेश अध्यक्ष श्री पोरवाल ने कानपुर से आये वरिष्ठ समाजसेवी भूपेश अग्रवाल से मुलाकात की एवं सम्मेलन को लेकर परस्पर वार्तालाप करते हुए अपने-अपने सुझाव साझा किये
33,627 total views