
उमेश पाल हत्याकांड के बाद मुठभेड़ में मारे गए अरबाज के पिता का कहना है कि पुलिस ने फर्जी एनकाउंटर किया है। उन्होंने पुलिस कार्रवाई के खिलाफ प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री से मुलाकात कर इंसाफ मांगने की बात कही है।पूरामुफ्ती कोतवाली के सल्लाहपुर निवासी अफाक उर्फ मिंगा ने बताया कि उनके चार बेटे व चार बेटियों में अरबाज दूसरे नंबर का था। वह प्रयागराज के सेंट जोसेफ कॉलेज में गाड़ी चला कर परिवार के भरण पोषण में सहयोग करता था। दो दिन पहले अरबाज बांदा के नरैनी स्थित अपने ननिहाल दोस्त मुजीब के बुलाने पर चला गया था। यहीं से पुलिस ने उसे पकड़ लिया और नेहरू पार्क में ले जाकर फर्जी तरीके से उसका एनकाउंटर कर दिया।
सोमवार की दोपहर मोबाइल पर चल रहे मैसेज और वीडियो से अरबाज के मुठभेड़ में मारे जाने की जानकारी मिली तो पूरे परिवार के पैरों तले जमीन खिसक गई। मां सकीना सहित चार बहनों ने बताया कि उन्हें कोई यकीन नहीं था कि पुलिस उनके बेटे के साथ ऐसा सलूक करेगी।
परिजनों ने आरोप लगाया कि पुलिस ने सरकार की वाहवाही लूटने के लिए उनके भाई का फर्जी एनकाउंटर किया है। अब उन्हें भाई की मौत के लिए इंसाफ चाहिए। इसके लिए पूरे परिवार को चाहे कुछ भी करना पड़े। पिता आफाक उर्फ मिंगा ने बताया कि वह बेटे की मौत को लेकर इंसाफ मांगने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात करेंगे।
1,419 total views