
माफिया अतीक अहमद के करीबी सफदर अली के मकान पर बुलडोजर चलाने की कार्यवाही शुरू हो गई है।आधी मकान को बुलडोजर से गिरा दिया गया है। तीन बुलडोजर जेसीबी और एक पोकलेन मशीन लगाकर विशाल आलीशान मकान को ध्वस्त करने की कार्यवाही की जा रही है
बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स के साथ अधिकारियों ने चार जेसीबी और एक पोकलेन मशीन के साथ मौके पर पहुंचकर सफदर अली के आलीशान मकान को देखते ही देखते जमींदोज कर दिया। इसके पहले मकान की बिजली काट दी गई थी और घर के सारे सामानों को बाहर निकलवा दिया गया था।
परिवार के लोग घर के बाहर आने के लिए तैयार नहीं थे। उन्हें बाहर निकालने के लिए अधिकारियों को काफी मशक्कत करनी पड़ी। बताया जा रहा है कि सफदर अली की एक आर्म्स की दुकान शहर के जॉनसेनगंज इलाके में है। आरोप है कि उसने ही उमेश पाल की हत्या के लिए शूटरो को असलहा और कारतूस उपलब्ध कराए थे। हालांकि इसकी अभी जांच चल रही है।
2,231 total views