
महराजगंज जिले में महदेवा समरधीरा मार्ग पर सवारियों से भरी अनियंत्रित टेंपो पलटने से उसमें सवार एक तीन वर्षीय बालिका की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। अन्य पांच सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच कर घायलों को अस्पताल भिजवा दिया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए पुलिस कार्रवाई में जुटी है।
फरेंदा थाना क्षेत्र महुअवां महुई निवासी देवराज चौधरी (30) अपने साथ पत्नी सुधा देवी (27) व पुत्री काजल (03), उषादेवी (48) निवासी बरगदवा हरैया, सैफुननिशा (35) निवासी सहजनवां गोरखपुर, इलायची देवी (65) निवासी टिकरिया गोरखपुर के साथ टेंपो में सवार होकर नटवा जंगल के तरफ किसी दरगाह पर जा रहे थे।
टेंपो अभी महदेवा चौराहे के समीप पहुंची थी कि अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे पलट गई। जिससे उसमें सवार काजल की मौके पर ही मौत हो गई पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना को देखते ही काफी संख्या में लोग मौके पर पहुंच कर घायलों को बाहर निकाले और सूचना पुलिस व एंबुलेंस को दिया।
सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक सत्येंद्र कुमार राय मौके पर पहुंच सभी घायलों बनकटी सीएचसी व जिला अस्पताल भेजवाया। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। तहरीर के आधार पर कार्रवाई होगी।
दरगाह पर मत्था टेकने जा रहा था परिवार
महुअवां महुई निवासी देवराज चौधरी अपने तीन वर्षीय बेटी काजल व पत्नी के साथ नटवा क्षेत्र के दरगाह पर मत्था टेकने जा रहे थे। उनके साथ बगल के गांव के रहने वाले अन्य लोग भी जाते थे। उनको नहीं पता था कि घर से कुछ ही दूरी पर उनकी बेटी की मौत खड़ी है। बेटी की मौत की जानकारी मां बाप को हुआ तो दहाड़े मार कर रोने लगे। घटना के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई। देवराज के एक बेटा व एक बेटी थी। बेटी की मौत से परिवार सदमे में है।
38,773 total views