
कन्नौज जिले में महिलाओं के बीच मारपीट के दौरान नवजात के सिर में डंडा लग गया। इससे बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पिता ने पड़ोसी महिला पर हत्या का आरोप लगाया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर छानबीन शुरू की है।
कलक्ट्रेट के पास रंगियनपुर्वा में गुरुवार शाम करीब सात बजे अमित कुमार की पत्नी बबली का पड़ोसी महिला से विवाद हो गया। इससे महिला ने परिवार की महिलाओं के साथ दरवाजे पर बैठी बबली पर डंडों से हमला कर दिया। इस दौरान गोद में बबली की एक माह की बच्ची के सिर में डंडा लग गया।
इससे वह घायल हो गई। अमित ने नवजात को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। यहां इलाज के दौरान रात करीब तीन बजे नवजात ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने नवजात के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मृतक नवजात के पिता अमित ने पड़ोसी महिला और उसके परिवार के खिलाफ तहरीर दी है।
22,032 total views