
फोरलेन पर मुंडेरवा थाना क्षेत्र के परसा मुजेहना के पास कुशीनगर के हाटा से लखनऊ जा रही कार में उल्टी लेन से पहुंचे ट्रक ने टक्कर मार दी। इस हादसे में कार सवार पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पाकर मौके पर पहुंची खजौला चौकी पुलिस ने एनएचआई की एंबुलेंस से घायलों को जिला अस्पताल बस्ती में भर्ती कराया। जहां एक की हालत गंभीर देखकर डॉक्टर ने गोरखपुर रेफर कर दिया।
कुशीनगर के हाटा निवासी देवेंद्र (33), शारदा प्रसाद (65), रंभा देवी (65) के अलावा नरेंद्र कुमार निवासी रामपुर जनपद देवरिया व नरेंद्र कुमार निवासी सिरजामपुर गौरी बाजार देवरिया कार से रविवार रात को लखनऊ पीजीआई जा रहे थे।
करीब तीन बजे परसा मुजेहना के पास पहुंचने पर विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक ने कार में टक्कर मार दी। कार में फंसे लोगों की चीख पुकार सुनकर आसपास के लोग जमा हो गए। इसी बीच किसी ने इसकी सूचना खजौला पुलिस चौकी को दे दी।
सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने एनएचआई के एंबुलेंस कर्मियों को इसकी सूचना दी। मौके पर पहुंचे ईएमटी मोहम्मद गफ्फार व चालक एंबुलेंस लेकर मौके पहुंचे। घायलों का प्राथमिक उपचार कर सभी को जिला अस्पताल बस्ती में भर्ती कराया। जहां देवेंद्र कुमार की हालत गंभीर देखकर डॉक्टर ने गोरखपुर रेफर कर दिया। बाकी पांच लोगों का उपचार जिला अस्पताल बस्ती में चल रहा है।
6,925 total views