
गोरखपुर में एटीएम कार्ड बदलकर रुपये निकालने के दो आरोपियों को बांसगांव पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से 24 एटीएम कार्ड, मोबाइल फोन, 29,500 रुपये, बाइक बरामद की गई। पुलिस ने आरोपियों को कोर्ट में पेश किया, जहां से जेल भेजा गया।
आरोपियों की पहचान सिकरीगंज के गोविंदपुर निवासी आकाश मिश्रा और झउवा निवासी तेज प्रताप यादव के रूप में हुई।
बांसगांव थाने के प्रभारी निरीक्षक विज्ञानकर सिंह ने बताया कि आरोपी एटीएम कार्ड बदलकर व एटीएम की क्लोनिंग करके धोखाधड़ी से रुपये निकालने का काम करते हैं। दो शातिर बदमाश भैंसा बाजार में वारदात को अंजाम देने की साजिश रच रहे थे। तभी पुलिस पहुंच गई और पकड़ ली।
38,687 total views