
रायबरेली
महिला कल्याण, बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग की राज्यमंत्री व जिले की प्रभारी मंत्री प्रतिभा शुक्ला ने जिले की पांच टॉपर बेटियों को प्रशस्तिपत्र व चेक देकर सम्मानित किया। 42 बच्चों को लैपटॉप भी दिया।
जीआईसी मैदान में आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने जिले की महिला प्रधानों व अन्य महिला कर्मियों की समस्याओं को सुना। उन्होंने बच्चों में कुपोषण किट का वितरण करने के साथ ही गर्भवती की गोदभराई की। बच्चों का अन्नप्रासन भी कराया।
जिले की प्रभारी मंत्री ने कहा कि महिला प्रधान अपनी जिम्मेदारी को जानें और सचिवालय में चौपाल लगाकर महिलाओं की समस्याओं का निस्तारण कराएं। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता स्वयं का आकलन कर गांवों में बच्चों को सेहतमंद बनाने का काम करें। सलोन विधायक अशोक कोरी ने कहा कि वे हर साल अपने वेतन से 101 गरीब बच्चियों का बैंक खाता खुलवाते हैं। आगे भी वह इस काम को जारी रखेंगे।
प्रभारी मंत्री ने हाईस्कूल व इंटरमीडिएट में पिछले साल अच्छे अंक लाने वाली छात्राओं चांदनी तिवारी, सुप्रिया यादव, रितिका वर्मा, हर्षवी और शिखा तिवारी को 25-25 सौ रुपये का चेक व प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया। जिले के मेधावी 42 बच्चों को लैपटॉप भी दिया।
पांच गोवंशों का दान भी किया। कार्यक्रम स्थल पर लगे स्टालों पर पहुंचकर उन्होंने योजनाओं की जानकारी ली। इस मौके पर डीएम माला श्रीवास्तव, सीडीओ पूजा यादव, एसडीएम सदर अंकिता जैन, सिटी मजिस्ट्रेट पल्लवी मिश्रा, डीपीओ शरद त्रिपाठी, जिला प्रोबेशन अधिकारी जयपाल वर्मा आदि मौजूद रहे।
वन स्टॉप सेंटर व महिला थाने का निरीक्षण किया
जिले की प्रभारी मंत्री प्रतिभा शुक्ला ने वन स्टाॅप सेंटर व महिला थाना का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। सेंटर प्रभारी श्रद्धा सिंह ने प्रभारी मंत्री को महिलाओं के लिए उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी दी। मंत्री ने कहा कि महिलाओं को सेंटर में किसी भी प्रकार की समस्या नहीं होनी चाहिए। महिला थाने में महिला हेल्प डेस्क का काम देखकर रजिस्टरों को चेक किया।
बेटियों को दिलाएं योजनाओं का पूरा लाभ
पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में प्रभारी मंत्री ने अधिकारियों कह क्लास ली। कहा कि कार्यों में लापरवाही न बरती जाए। योजनाओं का काम समय से पूरा कराया जाए। महिलाओं और बेटियों के लिए संचालित योजनाओं की प्रगति शत-प्रतिशत लाने के आदेश दिए। समय से निर्माण कार्यों को भी पूरा कराने के आदेश दिए।
420 total views