
बनकटा बजार। चौराखास थाना क्षेत्र के बनकटा बाजार में फर्नीचर की दुकान का दरवाजा तोड़कर चोर चांदी के सिक्के सहित कई सामान चुरा ले गए हैं। चोरों ने सीसीटीवी कैमरा भी तोड़ दिया है। पीड़ित के तहरीर पर पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
बनकटा बाजार निवासी विवेक कुमार साह ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि बनकटा बाजार स्थित घर में फर्नीचर की दुकान है। 15 दिन बाद बुधवार की दोपहर करीब 12 बजे दुकान का ताला खोलकर अंदर गए तो सारा सामान बिखरा पड़ा था। पीछे का दरवाजा और दीवार टूटी पड़ी थी। सीसीटीवी कैमरा क्षतिग्रस्त हो गया था। चोरों ने चांदी के सिक्के सहित कई कीमती सामान लेकर पीछे के रास्ते भाग गए हैं।
पीड़ित ने बताया कि 28 फरवरी को वह परिवार सहित ससुराल चले गए थे। 15 मार्च को वापस लौटे तो चोरी की घटना हो गई। इस संबंध में एसआईप्रमोद कुमार यादव ने बताया कि तहरीर मिली है। मामले की जांच की जा रही है।
1,589 total views