
रुद्रपुर से सटे मझने पुल के निकट अनियंत्रित होकर सवारियों से भरी एक चार पहिया वाहन करीब 20 फीट गहराई में जा गिरी। गाड़ी में सवार एक मासूम समेत दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, पांच अन्य घायल हो गए। घायलों का उपचार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रुद्रपुर में कराया गया। घटना बुधवार की शाम करीब 6 बजे हुई। मृतक एकौना थाना क्षेत्र के विशुनपुर बगही और गोरखपुर जनपद के कौड़ीराम थाना के भीठहा गांव के निवासी हैं।
गोरखपुर जिले के कौड़ीराम थाना क्षेत्र के भीठहा गांव निवासी कलंदर की पत्नी मीना 40 वर्ष अपने दूधमुहे बच्चे के साथ रुद्रपुर कस्बे में अपने एक रिश्तेदार के यहां शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थी। एकौना थाना क्षेत्र के विशुनपुर बगही निवासी रामप्रवेश 45 वर्ष अपनी पत्नी इंदु 40 वर्ष, बेटे आदित्य 6 वर्ष और 1 साल के दुधमुंहे बच्चे को लेकर भिरवा अपने ससुराल जा रहे थे। सभी लोग पिडरा से एक चार पहिया सवारी वाहन से रुद्रपुर की तरह आ रहे थे। मझने पुल के निकट एक एप्रोच पर चढ़ने के दौरान चार पहिया वाहन अनियंत्रित हो गया और करीब 20 फीट खाई में जा गिरा। गाड़ी में सवार रामप्रवेश के बेटे आदित्य और कलंदर की पत्नी मीना की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में दोनों का सिर दब गया था। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस और राहगीरों ने घायलों को उपचार के लिए सीएससी पहुंचाया। अस्पताल में मृतकों के चीख-पुकार से माहौल गमगीन हो गया।
एक मासूम के सिर से उठा मां का आंचल, एक ने मां के आंचल में ही तोड़ दिया दम
मझने पुल के निकट हुए सड़क हादसे में दो लोगों की मौत ने सभी को झकझोर के रख दिया। घटना में एक दूधमुहे बच्चे के सिर से मां का आंचल छूट गया, तो वहीं एक मां के आंचल में ही मासूम ने दम तोड़ दिया। दोनों मृतक के परिजनों की हृदय विदारक चीख को सुन अस्पताल में लोगों की आंखें नम हो गई। घटना को लेकर हर कोई नियती को कोस रहा था कि ऐसी घटना हुई कि एक मासूम के मां की मौत हो गई। वहीं दूसरी तरफ एक मां ने अपने गोद में ही मासूम को मरते हुए देखा।
कौड़ीराम के भीठहा गांव निवासी रामप्रवेश अपनी पत्नी इंदू और दो बेटे आदित्य और एक साल के मासूम बच्चे को लेकर अपने ससुराल भिरवा जा रहे थे, गाड़ी में इंदु गोद में छोटे मासूम को लेकर बगल में बड़े बेटे आदित्य पुचकारते हुए जा रही थी, वहीं बिशुनपुर बगही के कलंदर की पत्नी मीना अपने बेटे को आंचल में छुपा कर गाड़ी में बैठी थी। अचानक गाड़ी का संतुलन बिगड़ा और सब लोग खाई में जा गिरे। हादसे में कलंदर की पत्नी मीना की मौत हो गई, उसकी गोद में मासूम बेजार होकर रो रहा था। वहीं इंदु अपने बेटे आदित्य का शव देख कर घटनास्थल पर ही बेहोश हो गई।
2,400 total views