
बुलंदशहर के चोला रेलवे ट्रैक पर गुरुवार दिन में एक युवक कुर्सी डालकर बैठ गया। यह बात जब रेलवे कर्मचारियों को पता चली तो उन्होंने युवक को टोका। इस पर वह भड़क गया और ट्रेन पर पथराव कर दिया। घटना की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने युवक को हिरासत में ले लिया।
इस घटना को लेकर एक शख्स ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भी टैग करते हुए ट्वीट किया। धीरज नामक युवक ने मुख्यमंत्री को ट्वीट किया कि चोला क्षेत्र के गांव नगला बंसी निवासी अंकित कुमार रेलवे ट्रैक के बीच में कुर्सी डालकर बैठा है।
मुख्यमंत्री को किए गए ट्वीट के बाद रेलवे कर्मचारी मौके पर पहुंचे और आरोपी को ट्रैक से हटने के लिए कहा। इस पर आरोपी ने ट्रैक से हटने से मना कर दिया और इसके बाद मौके से गुजर रही एक ट्रेन पर पथराव कर दिया। जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची जीआरपी और चोला पुलिस ने आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया। चोला थाना प्रभारी अंकित चौहान ने बताया कि आरोपी को हिरासत में लिया गया है, आगे की जांच के बाद कर्रवाई की जाएगी।
5,175 total views