
फर्रुखाबाद जिले में अमृतपुर थाना क्षेत्र के गांव गुजरपुर पमारान के पास तीर्थ यात्रियों से भरी बस पलट गई। जिसमे करीब 35 लोग घायल हो गए। घटना के वक्त बस में 65 यात्री सवार थे। बस में बैठे यात्री हरिद्वार से वापस लौट रहे थे। सभी यात्री कन्नौज के तिर्वा क्षेत्र के रहने वाले हैं। घटना के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई।
घटना की जानकारी मिलते ही संबंधित थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। घायलों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजेपुर भेजा गया है। एसडीएम अमृतपुर पदम सिंह ने मौके पर पहुंच कर स्थिति देखी। एडीएम सुभाष चन्द्र प्रजापति ने सीएचसी राजेपुर पहुंच कर घायलों के उपचार की जानकारी ली। मुख्यालय पर भी सीएमओ ने पहुंच कर सभी को अलर्ट किया।
1,431 total views