
जम्मूतवी एक्सप्रेस में एक दरोगा द्वारा टीटीई को धमकाने के मामले को रेलवे प्रशासन ने गंभीरता से लिया है। अब ट्रेनों में बिना टिकट यात्रा करने वाले पुलिस कर्मियों के खिलाफ भी सख्ती बरती जाएगी। इस संबंध में डीजीपी ने सभी अपर पुलिस महानिदेशक और जीआरपी अधीक्षक को निर्देश जारी किए हैं।
डीजीपी की तरफ से जारी पत्र में कहा है कि अगर कोई भी पुलिस कर्मी बिना टिकट यात्रा करता है और बेवजह टीटीई से बहस करता है तो सख्त कार्रवाई होगी। डीजीपी ने यह पत्र डीआरएम लखनऊ मण्डल के पत्र के बाद जारी किया है। डीआरएम ने डीजीपी को पत्र लिखकर अनुरोध किया था कि ट्रेनों में पुलिस कर्मियों द्वारा टीटीई को परेशान करने की घटनाएं बढ़ती जा रही है।
उन्होंने पत्र में हाल ही में जम्मू जा रही जम्मूतवी एक्सप्रेस में हुई घटना का भी जिक्र किया था। बीते 13 मार्च को भागलपुर से जम्मू जा रही 15097 अमरनाथ एक्सप्रेस में दरोगा द्वारा टीटीई को धमकाने का मामला प्रकाश में आया था। अमरनाथ एक्सप्रेस में बस्ती से बभनान के बीच टीटीई ने एसी कोच में सवार जब जीआरपी के एक दरोगा से टिकट मांगा तो दारोगा व सिपाही टीटीई पर भड़क गए थे।
उन्होंने टीटीई को धमकाया था। इस पूरे घटनाक्रम को कोच में सवार एक यात्री ने कैमरे में कैद कर रेलमंत्री को ट्वीट कर दिया था। यह वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हुआ।
75,569 total views
1 thought on “बिना टिकट रेल यात्रा करने वाले पुलिस कर्मियों की खैर नहीं, DGP ने दिए आदेश”
Comments are closed.