
कमासिन-बाँदा ।
एक 24 वर्षीय युवक मानसिक विक्षिप्तता के चलते बीती रात गोली मारकर आत्महत्या कर लिया परिजन थाना कमासिन में सूचना देते हुए आनन-फानन में इलाज हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बबेरू लाते समय रास्ते में युवक की मौत हो गई मौत की खबर से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम हेतु जिला मुख्यालय भेज दिया है।
थाना कमासिन क्षेत्र के ग्राम रानीपुर निवासी आशीष सिंह पुत्र अरविंद सिंह उम्र 24 वर्ष बीती रविवार की रात लगभग 10:00 बजे 315 बोर तमंचा से थोड़ी के नीचे तमंचा लगाकर गोली मारकर आत्महत्या कर लिया है। मृतक के भाई अमित सिंह ने बताया कि कि हम तीन भाई हैं यह दूसरे नंबर का भाई है शादी नहीं हुई है मजदूरी के लिए कबरई में पहाड़ों में मजदुरी का काम करता रहा परंतु वहां से किन्ही कारणों के चलते गांव वापस आ गया और गुमसुम सा घर में रहने लगा। और बीती रात घटना को अंजाम दे दिया। परिजन घटना के बाद आनन-फानन थाना कमासिन पुलिस को सूचना देकर इलाज हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बबेरु ला रहे थे कि रास्ते में युवक की मौत हो गई।मौत की खबर सुनकर घर परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम हेतु जिला मुख्यालय भेज दिया है।
165 total views