
लहरपुर सीतापुर कोतवाली पुलिस द्वारा क्षेत्र के विभिन्न बैंकों की सुरक्षा हेतु की गई व्यापक चेकिंग एवं सुरक्षाकर्मियों को सुरक्षा संबंधित दी गई हिदायत।
कोतवाली प्रभारी मनीष कुमार सिंह व पुलिस टीम के द्वारा क्षेत्र के स्टेट बैंक ऑफ इंडिया एक्सिस बैंक, एचडीएफसी बैंक,आर्यावर्त बैंक,युनियन बैक सहित विभिन्न बैंकों की सुरक्षा हेतु व्यापक चेकिंग अभियान चलाया गया, जांच के दौरान पुलिस ने बैंक के अंदर खडे ग्राहकों से भी पूछताछ की । पुलिस ने बैंकों के बाहर घूम रहे बिना वजह लोगों से पूछताछ कर उन्हें सख्त हिदायत दी गई। इस मौके पर कोतवाली प्रभारी द्वारा बैंक की सुरक्षा हेतु लगाए गए पुलिसकर्मियों एवं बैंक सुरक्षाकर्मियों को सुरक्षा हेतु हिदायत देते हुए आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए । कोतवाली प्रभारी ने बैंकों में लगे सीसीटीवी कैमरों की भी जांच की और शाखा प्रबंधकों को भारी लेनदेन करने वाले ग्राहकों को सुरक्षा प्रदान करने के निर्देश दिए।
138 total views