
बस्ती जिले के वाल्टरगंज थाना क्षेत्र ग्राम पंचायत मुस्तफाबाद के राजस्व पुरवा बिछियागंज के एक युवक का अपने घर के कमरे में लटका हुआ शव मिला है। छत के कुंडे से रुमाल के सहारे युवक ने फांसी लगाई है। युवक डिप्लोमा इन लेबोरेटरी टेक्नोलॉजी का छात्र था। इन दिनों वह मेडिकल कॉलेज में अप्रेटिंस कर रहा था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
थाना क्षेत्र वाल्टरगंज के बिछियागंज गांव निवासी 25 वर्षीय मो. शमीम शनिवार की सुबह चार बजे सहरी खाकर अपने कमरे में सोने चले गए। सुबह के 8.30 बजे तक नहीं जागने पर उनकी मां सैहरुनिशां जगाने पहुंची। बंद दरवाजे पर कई बार आवाज दीं, लेकिन अंदर से कोई आवाज नहीं आई। अनहोनी की आशंका में उन्होंने धक्का दिया तो दरवाजा खुल गया। बेटे का शव कुंडे से लटका देख वह चीखने लगीं। परिवार के अन्य सदस्य कमरे की ओर दौड़ पड़े। शमीम का शव नीचे उतारकर पुलिस को सूचना दी गई।
थानाध्यक्ष वाल्टरगंज नारायण लाल श्रीवास्तव ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत होता है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट के आधार पर मौत का वास्तविक कारण पता चल सकेगा। फिलहाल इस मामले में अभी कोई मुकदमा भी दर्ज नहीं किया गया है।
परिजनों के मुताबिक, शमीम घर में सबसे छोटा था। शमीम का एक भाई अबू
8,078 total views
1 thought on “सहरी खाकर कमरे में सोने गया था युवक सुबह मां जगाने गई तो फंदे से लटका मिला उसका शव”
Comments are closed.