
मेरठ के दौराला में किसानों की समस्याओं को लेकर सोमवार को भाकियू अराजनैतिक के जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं व किसानों ने विकास खंड दौराला पर धरना दिया। आरोप है कि सरकार ने 31 मार्च तक आवारा पशुओं से निजात दिलाए जाने का आश्वासन दिया था लेकिन सरकार अपने वादे पर खरी नहीं उतर सकी। इसके अलावा विभिन्न समस्याओं को लेकर पदाधिकारियों ने जिलाधिकारी के नाम एक ज्ञापन सौंपा। चेतावनी दी कि यदि जल्द ही मांगे पूरी नहीं हुई तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा।
जिला अध्यक्ष नवाब सिंह रावत ने बताया कि सोमवार को उन्होंने विकासखंड दौराला पर धरना दिया। उन्होंने बताया कि सरकार की तरफ से आदेश हुआ था कि 31 मार्च तक सभी बेसहारा पशुओं को पकड़ा जाएगा। लेकिन, ऐसा नहीं किया गया।
बताया कि खेतों की बिजली लाइन के तार अधिकांश स्थानों पर जर्जर हो गए है, उन्हें शीघ्र बदलवाया जाए। ताकि, हर वर्ष की भांति फसल पकने के बाद तारों से निकली चिंगारी से फसल ना जले। बेमौसम बारिश, ओलावृष्टि से किसानों का जो नुकसान हुआ है, उसका सर्वे कराकर उचित मुआवजा दिया जाए।
गन्ने में आजकल फडका (ढिढी) रोग महामारी का रूप ले रही है, इसकी रोकथाम के लिए ठोस उपचार को लेकर अधिकारियों को सावधान कर रोग उपचार कराया जाए। चेतावनी दी कि यदि जल्द ही मांगे पूरी नहीं की गई तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा।
7,793 total views
1 thought on “किसानों की समस्याओं को लेकर भाकियू अराजनैतिक का धरना”
Comments are closed.