
कानपुर में कोरोना के संक्रमण का फैलाव शुरू हो गया है। सोमवार को दो युवतियों और एक युवक में कोरोना की पुष्टि हुई है। युवतियां बहनें हैं और स्वास्थ्य विभाग की हेल्थ वर्कर हैं। दोनों कोविड अभियान में लगी हुई हैं। लोगों की सैंपलिंग के दौरान जुकाम-बुखार और खांसी के लक्षण आए तो जांच कराई। उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
33 वर्षीय संक्रमित गीतानगर और दूसरी 22 वर्षीय युवती काकादेव में रहती है। इसके अलावा यशोदानगर के 33 वर्षीय युवक को कोरोना की पुष्टि हुई है। यशोदानगर में यह कोरोना का दूसरा मामला है। संक्रमितों को आइसोलेशन में रखा गया है। पांच महीने के बाद कोरोना के एक साथ तीन संक्रमित मिले हैं। कोविड पोर्टल पर रिपोर्ट अपडेट होने के बाद स्वास्थ्य की रैपिड रिस्पांस टीमों ने संक्रमितों के घर जाकर कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग की। संपर्क में आने वाले लोगों की सैंपलिंग की गई।
23,604 total views
3 thoughts on “दो हेल्थ वर्कर बहनों समेत तीन कोरोना संक्रमित”
Comments are closed.