
गोरखपुर जिले के पिपराइच में युवक की हत्या और दो युवकों को गोली मारकर सनसनी फैलाने वाले बदमाशों से शुक्रवार सुबह कुसम्हीं जंगल में पुलिस की मुठभेड़ हो गई। एक बदमाश पुलिस की गोली से घायल हो गया जबकि घेराबंदी कर उसके साथी को दबोच लिया गया। पूछताछ के बाद पुलिस ने एक शरणदाता को भी पकड़ा ह
आरोपियों के पास से अवैध पिस्टल, कारतूस और घटना में इस्तेमाल बाइक बरामद की गई। घायल बदमाश को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया, जबकि दो बदमाशों को जेल भिजवा दिया गया। दोनों पर 25 हजार रुपये का इनाम था।
गोली से घायल बदमाश की पहचान पिपराइच के रिठिया निवासी तेजस्वी पटेल के रूप में हुई है। जबकि, हरखापुर निवासी पवन राजभर को घेराबंदी कर दबोचा गया। दोनों की मदद करने और शरण दिलाने के आरोप में पुलिस ने हरखापुर के रामपाल राजभर को जेल भेजा है।
नाबालिग मोहब्बत से बढ़ी थी रंजिश, क्रिकेट मैच के दौरान भी मारपीट
26,732 total views