Banking Tips: लोग अपनी कमाई को रखने के लिए बैंक खाता खुलवाते हैं और फिर अपनी जरूरत के हिसाब से पैसे निकालते और बचाते भी हैं। बैंक में खाता खुलवाने के बाद कई तरह की सुविधाएं भी मिलती हैं। जैसे- एटीएम कार्ड की सुविधा, चेकबुक आदि। इसके अलावा एक और सुविधा है जिसका आप लाभ ले सकते हैं और वो है अपने मोबाइल नंबर को अपने बैंक खाते से लिंक करवाना। ये इसलिए भी जरूरी है ताकि आपको अपने खाते से जुड़ी हर जानकारी जैसे- बैंक खाते से पैसे निकलने पर मैसेज, पैसे प्राप्त होने पर मैसेज आदि प्राप्त हो सके। ऐसे में अगर आपने अब तक अपने बैंक खाते से अपने मोबाइल नंबर को लिंक नहीं करवाया है, तो चलिए जानते हैं कि आप कौन-कौन से तरीकों के जरिए ऐसा कर सकते हैं। आप अगली स्लाइड्स में इसके बारे में जान सकते हैं…

2 of 5
इन तरीकों से बैंक खाते में अपडेट करवा सकते हैं मोबाइल नंबर:-
पहला तरीका
- अगर आप बैंक जा सकते हैं, तो आपको अपनी ब्रांच में जाकर मोबाइल नंबर रजिस्ट्रेशन एप्लीकेशन फॉर्म को भरकर संबंधित बैंककर्मी को जमा करवा देना है। इसके 24 घंटे के बाद आपका मोबाइल नंबर अपडेट हो जाता है।
1,094 total views