
बाराबंकी। मौसम में बदलाव का असर जिला अस्पताल में दिखाई दे रहा है। इस समय सबसे ज्यादा मरीज सर्दी, जुकाम और बुखार के जिला अस्पताल पहुंच रहे हैं। मंगलवार को ओपीडी आधे समय की होने के बावजूद बुखार के सबसे ज्यादा मरीज देखे गए। जबकि डायरिया से तीन लोगों के पीड़ित होने पर परिजनों ने उपचार के लिए शहर के अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया है।
जिला अस्पताल की ओपीडी में मंगलवार को करीब 1200 मरीज दवा लेने के लिए पहुंचे। इनमें सर्दी, जुकाम और बुखार के मरीजों की संख्या 478 रही। इसके अलावा पेट दर्द, कमजोरी व सांस रोग के पीड़ित मरीज भी देखे गए।
चिकित्सा अधीक्षक डॉ. राजेश कुशवाहा ने बताया कि मौसम में आए बदलाव और उतार चढ़ाव की वजह से वायरल के मरीजों की संख्या दिन ब दिन बढ़ती जा रही है। बताया कि किसी दिन बदली हो जाती तो किसी दिन तेज धूप निकलती है, यहीं वजह से वायरल की मरीज बढ़ रहे हैं। मौसम में आए बदलाव को देखते हुए लोगों को अपने खान-पान पर विशेष ध्यान देने की जरुरत है प्रयास करें की फास्ट फूड का सेवन किसी भी कीमत पर न करें और घर के बने उत्पादों का सेवन करें। पानी जितना ज्यादा हो सके उतना ज्यादा पीएं। उधर डायरिया से पीड़ित होने पर लखपेडाबाग निवासी राजेन्द्र, फतहाबाद निवासी रामबहादुर और बड़ेल निवासी गीता देवी को उल्टी दस्त की शिकायत पर शहर में अलग-अलग निजी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। यहां पर सभी का उपचार चल रहा है।
15,186 total views