
सिधौली-सीतापुर
कस्बे में एक बुजुर्ग की जेब से रुपये निकालने का प्रयास करने पर जेबकतरी महिला को पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया गया जिसके बाद पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर महिला को जेल भेजने की कार्यवाही की।कस्बे में स्टेट बैंक के पास बाजार जा रहे रामआसरे पुत्र चुन्नू निवासी ग्राम झखरांवा कोतवाली सिधौली की जेब से गुड्डी पत्नी रमेश निवासी पुतरैया, कैम्पियरगंज गोरखपुर ने 1000 रुपये निकालने का प्रयास किया जिसकी भनक लगते ही रामआसरे ने महिला का हाथ पकड़ कर शोर मचा दिया।राहगीरों की सहायता से महिला को कोतवाली ले जाया गया जहां महिला ने जेबकतरी किए जाने की बात कबूल की।कोतवाली प्रभारी आलोक मणि त्रिपाठी ने बताया कि महिला के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेजने की कार्यवाही की जा रही है।
150 total views
1 thought on “बुजुर्ग के जेब से पैसे निकाल रही जेब कतरी गिरफ्तार”