
फिरोजाबाद
जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह की अध्यक्षता में मा0 मुख्यमंत्री के प्राथमिकता वाले कार्यों एवं विकास कार्यों की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार मैं सम्पन्न हुई, जिसमें मुख्य विकास अधिकारी चर्चित गौड़, परियोजना निदेशक डीआरडीए, जिला विकास अधिकारी, बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला समाज कल्याण अधिकारी एवं अन्य जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे। जिलाधिकारी द्वारा लोक निर्माण विभाग के कार्यों की समीक्षा करते हुए जनपद में बनने वाली सड़कों के निर्माण की प्रगति की भौतिक प्रगति की अद्यतन स्थिति जानने हेतु जनपद स्तरीय अधिकारियों को नोडल अधिकारी नियुक्त करने हेतु निर्देश जारी किए गए तथा शिकोहाबाद में निर्मित पुल की अप्रोच रोड को सीधा रखने हेतु अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग एवं प्रभागीय निदेशक वानिकी को समन्वय स्थापित कर समाधान निकालने हेतु निर्देशित किया गया। उन्होने कृषि के विभागीय कार्यों की समीक्षा करते हुए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के सम्बंध में जिलाधिकारी द्वारा निर्देश जारी किए गए तथा कृषि विभाग को नए रजिस्ट्रेशन कराने हेतु और कैंप लगाने के निर्देश दिए गए तथा पूर्व में जनपद स्तर पर लंबित पड़े डाटा को जल्द सही करा कर उन उन किसानों को लाभ दिलाने के निर्देश दिए गए।
जिला पशु चिकित्सा अधिकारी से गौशालाओं में गोवंशों के लिए भूसा क्रय की स्थिति के संबंध में जानकारी चाही गई तो जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि बारिश के बाद भूसे की कीमतों में वृद्धि हो जाती है इसलिए अभी से भूसा को पर्याप्त मात्रा में क्रय करके उसको स्टॉक करने की व्यवस्था की जाए तथा गौशाला में खाली पड़ी जमीनों पर गोवंश के चारे की व्यवस्था करने हेतु चारा बुराई करने के सख्त निर्देश दिए गए तथा यह निर्देश दिया गया कि पशु पालन विभाग एवं खंड विकास अधिकारियों का जुलाई माह का वेतन तब तक न आहरण किया जाए जब तक की चारा बुवाई का कार्य सुनिश्चित न कर लिया जाए।
उन्होने मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को गला घोटू एवं खुर पका मुंह पका टीकाकरण सुनिश्चित करने के लिए टीके की पर्याप्त उपलब्धता समय से सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया गया। स्वास्थ्य विभाग की योजनाओं की समीक्षा में यह पाया गया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा गोल्डन कार्ड बनाने में संतोषजनक प्रगति नहीं की जा पा रही है जिस हेतु मुख्य चिकित्सा अधिकारी से स्पष्टीकरण प्राप्त करने के निर्देश जारी किए गए। ग्रामीण आवासों के निर्माण की धीमी प्रगति पर जिलाधिकारी द्वारा अप्रसन्नता व्यक्त करते हुए जनपद के समस्त खंड विकास अधिकारियों को उक्त कार्य को गति प्रदान करने हेतु एवं गुणवत्ता के साथ कार्य कराने के निर्देश जारी किए गए तथा एक सप्ताह के भीतर वांछित प्रगति प्राप्त करने के कड़े निर्देश जारी किए गए। जिलाधिकारी द्वारा खाद्य एवं रसद विभाग की समीक्षा करते हुए पाया कि जिला खाद्य अधिकारी एवं खंड विकास अधिकारियों को समन्वय स्थापित कर रिक्त चल रही राशन की दुकानों का आवंटन कराने के निर्देश दिए गए।
समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित मा0 मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना अंतर्गत 18 जुलाई को प्रस्तावित सामूहिक विवाह कार्यक्रम में अधिक से अधिक विवाह कराने हेतु नगर पालिकाओं के अधिशासी अधिकारियों को निर्देशित किया गया। आंगनबाड़ी एवं पुष्टाहार वितरण की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी द्वारा जिला कार्यक्रम अधिकारी को निर्देशित किया गया है कि आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के द्वारा आंगनबाड़ी केंद्रों को खोलकर वहां उनकी उपस्थिति दर्ज कराई जाए उसके बाद आंगनबाड़ी कार्यकत्री फील्ड भ्रमण करें। बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा शिक्षा विभाग के संबंध में अवगत कराया गया कि 1 जुलाई से विद्यालयों में शिक्षक एवं शिक्षिकाओं की उपस्थिति शुरू हो गई है तथा छात्र-छात्राओं के अभिभावकों के बैंक खाते में स्कूल यूनिफार्म एवं जूते का पैसा प्रेषित किए जाने हेतु अभिभावक के बैंक खाते उनके आधार का अंकन किया जा रहा है, जिससे डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर योजना के तहत उक्त का पैसा सीधे अभिभावक के खाते में अंतरित किया जाएगा, जिस पर जिलाधिकारी द्वारा बेसिक शिक्षा अधिकारी को खातों की शुद्धता एवं आधार कार्ड संख्या के अंकन में विशेष सावधानी बरतने के निर्देश जारी किए।
जिलाधिकारी द्वारा समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों को आइजीआरएस पर प्राप्त होने वाली शिकायतों का ससमय संज्ञान लेते हुए गुणवत्ता परक निस्तारण हेतु निर्देश जारी किए गए तथा शासन द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति तक पहुंचाने हेतु समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों को पूरे मनोयोग से कार्य करने के निर्देश दिए गए।
141 total views